मेयर साहब ने कैग की रिपोर्ट की पुष्टि की है: अरविंद वशिष्ठ
झांसी: आज समाजवादी पार्टी ने जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ के सह नेतृत्व में मंडल आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के पूर्व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्मार्ट सिटी के घोटाले पर हाथ में स्मार्ट सिटी का सपना और स्मार्ट सिटी की हकीकत दर्शाते हुए पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया ।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम में स्मार्ट सिटी के नाम पर घोटालों का सिलसिला लगातार जारी है जनता को स्मार्ट सिटी की कीमत भारी टैक्स देकर चुकानी पड़ रही है यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनायेगी ।
वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि 2019-20 ऑडिट की रिपोर्ट में भी 160 करोड़ के अनियमितताओं की जानकारी मिली थी लेकिन उस समय कोरोना महामारी के चलते हुए किसी का ध्यान उस और नहीं गया लेकिन झांसी स्मार्ट सिटी में जिस तरह से करोड़ों रुपए का खर्च होने के बावजूद नगर की स्थिति ज्यों कि त्यों दिखाई दी तो वह कहीं ना कहीं घोटालों का संकेत दे रही थी और नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक में मेयर साहब ने 300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाकर कैग की रिपोर्ट की पुष्टि कर दी वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंधक के बी सिंह ने मेयर पर करोड़ की मानहानि का दावा करके जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया है और मामले को दबाने का प्रयास किया है अब नूरा कुश्ती बंद हो और इसकी जांच सीबीआई /ईडी द्वारा की जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए।
उक्त अवसर पर सर्व श्री पूर्व विधायक सतीश जतारिया, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश अजय सूद, सत्येंद्र पुरी, मिर्जा करामात वेग महासचिव विजय कुशवाहा, मोहर सिंह राठौड़ आकाश यादव अनवर अली दीपक यादव रमाकांत पटेल अबरार अली संदीप वर्मा, सलमान परीक्षा, कर्ण सिंह राजपूत राहुल महालया,अभिषेक दिक्षित,गौरव यादव, हैदर अली, आदि उपस्थित रहे।
- What Is Hot News
- Winner List
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा