मेरठ- घर में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, परिजनों से अलग अकेला किराए पर रहता था मृतक, अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस हुई दाखिल, लाश के पास पड़ी मिली भारी मात्रा में शराब की बोतलें, टीपी नगर थाना क्षेत्र के वेदव्यास पुरी का मामला.
बदायूं- तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल , पुलिस ने घायल को सीएचसी सहसवान में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, सहसवान कोतवाली के बदायूं-मेरठ हाईवे का मामला.
हरदोई – ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़े दो किशोर , ग्रामीण ने दो किशोरों को दे दी तालिबानी सजा , ग्रामीणों ने दो किशोरों के सिर में बनाया चौराहा , किशोरों को चप्पल जूता की माला पहनाया , दोनों किशोर को माला पहनकर गांव में घुमाया , वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल , बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर गांव का मामला.
