Headlines

मेरठ- धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, तोड़फोड़, रिपोर्ट- हेमंत

मेरठ 12 अक्टूबर बिजनौर जनपद में धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद गहरा गया. दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. यह घटना धार्मिक स्थल को गिराने के प्रयास की सूचना देने के बाद हुई। लोगों के पथराव में पुलिस की गाड़ियां टूट गई कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
घटना के बाद भाजपा नगीना लोकसभा सांसद डॉ यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों में यथास्थिति का फैसला होने पर विवाद का निपटारा करा दिया।
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी व पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दरअसल चामुंडा देवी का प्राचीन देवस्थान है। नवरात्रि के दौरान ग्रामीणों ने साफ सफाई करके देवस्थल के ऊपर के हिस्से में एक कमरा बना दिया था।
शुक्रवार की सुबह दूसरे समुदाय के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मकान की दीवारों को गिराना शुरू कर दिया ।लोगों को आता देख यह लोग भाग हए थे। इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के बीच विवाद गहरा गया। दूसरे समुदाय के लोगों ने भी ईदगह में दीवार शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के बाद एसडीएम कोर्ट कुंवर वीरेंद्र सिंह, एस ओ धामपुर महावीर सिंह ने मौके का मुआयना किया ।पुलिस ने बिना किसी अनुमति के ईदगाह की बनाई गई दीवार को हटवा दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि देवस्थल पर बनाए गए कमरे को गिराने का प्रयास किया। इस पर एक समुदाय के लोग भड़क गए। महिलाओं सहित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव शुरू होने पर गांव में भगदड़सी मच गयी। पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे टूट गए एसपी उमेश कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की।
बताया जाता है कि नगीना सांसद गजेंद्र त्यागी अमित चौधरी आदि की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई।
इसमें यथास्थिति बनाए रखने को लेकर समझौता हुआ इसके वाद विवाद का निपटारा हो गया ।समझौते में एक पक्ष की ओर से ग्राम प्रधान अबरार अहमद शहीद अहमद शहजाद अब्दुल्लाह और दूसरे पक्ष कल्याण सिंह चंद्रपाल शिवराज सिंह कैलाश चंद आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *