कुशीनगर- होटल संचालक पर हत्या कराने का आरोप, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया, काफी दिनों से मरवाने की धमकी दे रहा था- परिजन, रामाभार पुल के पास घंटो से जाम है देवरिया कसया मार्ग, कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सबया की घटना.
मेरठ के नई कैंटर गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कंप,सड़क किनारे खड़ी कैंटर गाड़ी में मिला शव,3 दिन से सड़क किनारे खड़ी थी कैंटर गाड़ी ,गाड़ी से दुर्गंध आने पर राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना ,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,दिल्ली से पेपर लेकर मेरठ फैक्ट्री आया था ड्राइवर,शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी,थाना मवाना के राफन पुलिया के पास की घटना.
मुरादाबाद : शहरभर में मानकों के विपरीत चल रहे हैं होटल,फायर ब्रिगेड और आवास विकास ने पास कर दिया नक्शा,नियमों के विपरीत दे डाली एनओसी, पास कर दिया नक्शा,किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा,दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर मौजूद है माधव होटल,मझोला थाना क्षेत्र में मौजूद है माधव होटल.