मेरठ – बीयर शॉप के सेल्समैन से लूट, चोरी में केस, 9 जून को रात को लूटे थे 1.45 लाख रुपये, बाइक सवारों ने लूटकर जानलेवा हमला किया, कंकरखेड़ा पुलिस ने लूट को चोरी में बदल दिया, अस्पताल से रिलीव पीड़ित ने अफसरों से की शिकायत.
मेरठ – बीजेपी नेता संगीत सोम की कोठी पर पर्चे बंटने का मामला,सोम के घर बाहरी व्यक्ति के पर्चा बांटने के सबूत नहीं मिले,निजी सचिव के पर्चा बांटने के वीडियो की जांच कराई गयी है,पर्चा बांटने के वीडियो को फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा -पुलिस,संगीत सोम की तहरीर पर बिना साक्ष्य के केस दर्ज नहीं होगा,केस दर्ज नहीं हुआ तो 10 करोड़ की मानहानि में फंसेगे संगीत,प्रेसवार्ता के दौरान संगीत के निजी सचिव ने बांटे थे विवादित पर्चे.
मेरठ – जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने मांगी प्राचार्य से रंगदारी, CDF लॉ कॉलेज के प्राचार्य से मांगी 1.5 लाख रंगदारी, जनवरी-2024 में भी हिस्ट्रीशीटर ने मांगी थी रंगदारी, जनवरी में जेल गया हिस्ट्रीशीटर बेल पर आया है बाहर, लोहियानगर थाने में हिस्ट्रीशीटर राशिद पर मुकदमा दर्ज.
मेरठ – नगर निगम की लापरवाही से भ्रष्टाचार की फाइल गायब,निरीक्षण करने पहुंचे शहर मेयर को नहीं दी गयी फाइल,कर्मचारियों ने ऑफिस में फाइल न होने का बहाना बनाया,निगम के भ्रष्टाचार पर खीझ उतारने पहुंचे थे मेयर हरिकांत,सोफा, कुर्सी, अलमारियों के फर्जी बिल, अन्य मामले भी हैं,ठेकेदारों, कर्मचारियों पर नगर आयुक्त की नकेल नहीं.