लखनऊ 6 मार्च उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लेने के देने पड़ गए। भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए उससे हथियार भी छीन लिए।
बताया जाता है कि भीड़ में रोडवेज बस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस अधिकारियों को दौड़ा दिया । बताया जाता है कि भूसा मंडी स्थित बाघ वाली धार्मिक स्थल में आगजनी के बाद हालात बिगड़ गए । खबर फैलते ही घंटाघर इलाके के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी।
बताया जाता है कि शहर में अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम को लेकर पुलिस अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है ।बेगम पुल से लेकर भैंसाली बस स्टैंड तक पुलिस ने अतिक्रमण को हटवाया । सोतीगंज में सड़क पर रखे गाड़ियों के पार्ट्स कबाड़ और सामान को हटवाया।
पुलिस ने इस दौरान कव्वालियों को हिदायत दी कि यदि दोबारा सामान रखा गया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा इसको लेकर अफरा-तफरी मच गई । पुलिस ने स्टैंड के बाहर खेले लगाकर खड़े तेल बालों पर भी धंधा चलाया यह मामला सदर थाना क्षेत्र के भूसा मंडी का है।
ताजा जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी और एसएसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है । बवाल की जानकारी होते ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से बातचीत की । हालांकि पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया । मौके पर कुछ बोतलें भी टूटी पड़ी मिली है । अंदेशा जा रहा है कि लोगों ने पेट्रोल पंप के रूप में प्रयोग किया होगा।
