मेरे लिए चार सबसे बड़ी जाति है- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान। इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा*, ” कुछ ही दिन पहले 26 नवंबर को देश ने संविधान दिवस मनाया है यही वो तारीख है जब 1949 में सभी नागरिकों को एक समान अधिकार देने वाले संविधान को अपनाया था।…2014 से पहले समाज के बड़े वर्ग को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था। जब समाज ने हमें मौका दिया तो हम सबसे पहले वंचितों को मौका देने की दिशा की ओर आगे बढ़ें।”
एक अध्ययन के मुताबिक 5 वर्षों में देश के 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इससे पता चलता है कि सरकार की योजनाओं का गरीब तक पहुंचना कितना बड़ा परिवर्तन लाता है। आज सुबह ही आपने देखा होगा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ किस तरह गांव-गांव में जा रही है। आपकी तरह ही सरकार के कर्मचारी, सरकार की योजनाओं को गरीब के दरवाजे पर ले जा रहे हैं: PM
फेक विडियो। गाजियाबाद : UP POLICE के पूर्व ADG प्रेम प्रकाश का डीप फेक वीडियो हुआ वायरल
रिटायर्ड ADG के नाम से फेक वीडियो बनाकर बुजुर्ग से ठगी। IPS का डीप फेक वीडियो बनाकर बुजुर्ग के साथ की ठगी
गाजियाबाद के बुजुर्ग से 74 हजार की हुई ठगी।।पीड़ित ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जॉच में जुटी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “…वे(TMC) कह रहे हैं कि हमने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हमें राष्ट्रवाद आपसे(TMC) सीखना पड़ेगा?… आपकी मंत्री गलत राष्ट्रगान गाती हैं… यहां आपकी पुलिस है, आपकी सरकार है, आपका प्रशासन है, आपकी जो इच्छा है आप कीजिए, हमारा आंदोलन भी चलता रहेगा…”