नई दिल्ली 30 दिसंबर मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया है भारत में 37 साल बाद मेलबर्न की धरती पर जीत हासिल की है । यह टीम इंडिया की 150वीं टेस्ट जीत थी।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था जवाब में मेजबान टीम 261 रन पर आउट आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट 63 सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 3-3 जबकि मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट झटके।
टीम इंडिया को अंतिम दिन जीतने के लिए 2 विकेट की जरूरत थी इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर के दौरान ही पेट और नाथन लियोन को आउट कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी ।आपको बता दें कि मेजबान टीम अपने कल के स्कूल में केवल 3 रन का ही इजाफा कर सकी थी।