मेला जलविहार समिति ने किया श्री गणेश प्रतिमाओं का पूजन, बरसाए गए फूल रिपोर्ट अनिल मौर्य

मेला जलविहार समिति ने किया श्री गणेश प्रतिमाओं का पूजन, बरसाए गए फूल

– परंपरागत बाद्य यंत्रों वाली शोभा यात्रा का विशेष रूप से किया गया उत्साह वर्धन

झांसी। अनंत चौदस पर गंधीगर का टपरा पर मेला जल विहार समिति झांसी ने विसर्जन के लिए जा रही गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

गंधीगर का टपरा पर विसर्जन को जा रही सभी भगवान गणेश की प्रतिमाओं का समिति द्वारा पूजन अर्चन किया गया। पुष्प वर्षा की गयी। समिति द्वारा जो भी प्रतिमाएं परंपरागत वाद्य यंत्रों द्वारा ढोल और बैडं द्वारा लाई जा रही थी उनका विशेष रूप से उत्साह वर्धन किया गया। मेला जल विहार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व महामंत्री पियूष रावत व सभी पदाधिकारीयों ने महाराष्ट्र मराठा समाज झांसी के अंदर हम लोगों के यहां सराफा बाजार में गलाई का काम करते हैं उस समाज के द्वारा एक बहुत ही एक अनोखी पहल की गई है झांसी के लिए जो उन्होंने महाराष्ट्र के ढोल मांगये। उन दोनों ने वह कमाल करके दिखाया। जिससे की डीजे को जो बंद होना चाहिए वह उन्होंने अपने कर्तव्य के द्वारा बताया गया। संगठन मंत्री पवन गुप्ता एवं विधि सलाहकार समीर तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि अगर हमें अपनी संस्कृति को बचाना है तो डीजे को पूर्णता बंद होना चाहिए या फिर सुप्रीम कोर्ट के अनुसार मानक का पालन करना चाहिए और अपनी संस्कृति को बचाना चाहिए। गणेश प्रतिमाओं का पूजन समिति के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किया पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य (दुर्गा उत्सव समिति कार्यवाहक अध्यक्ष),अरविंद वशिष्ठ ,संजीव सिंहऋषि ,गोकुल दुबे, रोहित पांडे और सीताराम यादव ,पंकज शुक्ला आदि ने पूजन किया !इसके बाद प्रतिमाएं भ्रमण कर विसर्जन के लिए लक्ष्मी तालाब के लिए रवाना हुई। रात्रि में चाचर न्रत्य का मोहक प्रर्दशन हुआ। जिन्हें समिति की ओर से पुरष्कार दिये गये। मेला जल विहार समिति को 60 वर्ष पूर्ण होने पर समिति द्वारा सबसे बुजुर्ग जगदीश प्रसाद गुप्ता जी का सम्मान किया गया! इस दौरान मेला जलविहार कमेटी के अध्यक्ष किशन सरवरिया ,कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री पीयूष रावत, ,संरक्षक ÷महंत विष्णु दत्त स्वामी ,आचार्य हरिओम पाठक ,आचार्य वसंत विष्णु गोलवर्कर, आचार्य लल्लन महाराज ,आचार्य विनोद चतुर्वेदी, आचार्य मनोज चतुर्वेदी,पुरूषोत्तम स्वामी,विनोद अवस्थी,राजेश विरथरे,एडवोकेट अजय मिश्रा,महेश श्रॉफ मटका,गोकुल दुबे, रवीश त्रिपाठी ,जितेंद्र तिवारी,अरविंद वशिष्ठ,सीताराम यादव,जगदीश गुप्ता ,डॉक्टर धनु लाल गौतम,देवी सिंह कुशवाहा, काशीनाथ सिंहऋषि, आलोक चतुर्वेदी, राजीव तिवारी ,पवन गुप्ता,अतुल किल्पन,सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, अमित चिरवरिया, मुकेश सोनी,अभिषेक साहू ,एडवोकेट समीर तिवारी, प्रभात शर्मा ,जयदीप खरे ,संजीव तिवारी , अतुल मिश्रा ,एडवोकेट नरेंद्र अग्रवाल, सूर्यप्रकाश अग्रवाल,पुरुकेश अमरया,नरेश सिंहऋषि, एडवोकेट हेमंत राव ,संजय खटीक,अरविंद झा,सुनीता पूरी, संजीव गुप्ता, राहुल कुशवाहा,महेंद्र भंडारी ,पहलाद साहू,आदि मौजूद रहे। जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन ,नगर निगम का जो सहयोग पुरे कमेटी को मिला उसके लिए सभी कमेटी की ओर से मेला जलविहार अध्यक्ष वा महामंत्री की ओर से सबको बहुत-बहुत धन्यवाद ! वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्रा एवं प्रभात शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *