नई दिल्ली 12 फरवरी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है । राफेल डील पर मोदी सरकार को घेर रहे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ईमेल का जिक्र किया और कहा कि राफेल डील होने से ठीक पहले अनिल अंबानी फ्रांस के मंत्री से मिले थे ।
उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि राफेल डील होने से पहले अनिल अंबानी फ्रांस के रक्षा मंत्री से कैसे मिल सकते हैं ? मोदी बिचौलिए का काम कर रहे थे।
राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी को यह पहले से ही पता था कि उन्हें राफेल का सौदा मिलने वाला है । प्रधानमंत्री ने जो किया वह देशद्रोह और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले यह भ्रष्टाचार का मामला था। अब यह ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का मामला हो गया है इस पर कार्रवाई शुरू हो जानी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कथित ईमेल दिखाते हुए कहा कि एक ईमेल है जिसमें लिखा है कि राफेल डील होने से पहले अनिल अंबानी फ्रांस के रक्षा मंत्री से मिले। इस बैठक में कहा कि मोदी फ्रांस के दौरे पर आने वाले हैं और एक एमओयू साइन होने वाला है । यानी राफेल डील होने वाली है।
उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि राफेल डील के बारे में रक्षा मंत्री को नहीं मालूम है विदेश सचिव को नहीं मालूम है, लेकिन अनिल अंबानी को डील होने से 10 दिन पहले सब पता चल गया। यानी मोदी बिचौलिए का काम कर रहे थे। उन्हें बताना चाहिए कि अनिल अंबानी को कैसे राफेल डील के बारे में जानकारी हुई।
