कोलकाता | साल्ट लेक स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की झलक पाने जुटी भीड़ ने पसंदीदा स्टार को मन भर नहीं देख पाने के बाद जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की | मेसी के 22 मिनट में ही स्टेडियम से चले जाने से भड़के प्रशंसकों ने कुर्सियां और बैनर तोड़ डालें | प्रशंसकों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा | अवस्था व कृपप्रबंधन के आरोप में पुलिस ने आयोजन स्टादरु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है | मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है |
अर्जेंटीना की फुटबॉलर मेसी के दौरे को भुलाने के लिए आयोजको ने जमकर प्रचार किया था | प्रशासक, 4500 से ₹10000 तक का टिकट लेकर शनिवार सुबह से स्टेडियम में डटे थे |मेसी अपने साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ करीब 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचे |
मेसी जैसी ही मैदान पर पहुंचे, उन्हें वीआईपी और सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया | इससे प्रशंसकों को मैदान में लगी स्क्रीन तक पर उनकी झलक नहीं मिल सकी| उनके जाने की खबर फैलते ही प्रशंसक भड़क गए| और मेसी मेसी के नारे लगाते हुए कुर्सियां व बोतल मैदान में फेंकने लगे| उन्होंने बैनर फाड़ डाले | और मैदान में पहुंचकर उत्पादन शुरू कर दिया |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
मेसी की झलक न पा सके प्रशंसकों का स्टेडियम में उत्पाद, आयोजक गिरफ्तार
