नई दिल्ली 21 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौक जी ने एंटीगुआ में अपने पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है। उसने भारतीय नागरिकता को छोड़ दिया है और खुद को एंटीगुआ का नागरिक बताया है। मेहुल ने एंटीगुआ हाई कमिशन में अपना पासपोर्ट जमा करा दिया है। चौकसी के इस कदम से उसके भारत लाए जाने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है
गौरतलब है कि मेहुल चौकसी को भारत लाए जाने के लिए कल की सुनवाई होनी थी। उसके पासपोर्ट ले सरेंडर किए जाने के बाद भारत प्रत्यर्पण करना कठिन हो जाएगा। चौकसी ने अपने पासपोर्ट को हाई कमिशन में जमा कराया है और इसकी की कुल $177 डालर भी जमा कराई है। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है मेहुल चौकसी का आधिकारिक पता हार्वर एंटीगुआ हो गया है।
मेहुल चौकसी के खिलाफ पहले ही इंटरपोल का नोटिस जारी किया हुआ है भारत की कई एजेंसियां लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।