मैं माफी मांगती हूं’, मेस्सी के इवेंट में बवाल पर CM ममता बनर्जी का पोस्ट

कोलकाता।
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी मेस्सी इन दिनों भारत दौरे पर हैं. सुबह वो कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे. फैंस की भारी भीड़ उमड़ी. लेकिन थोड़ी ही देर में यह भीड़ गुस्से से आगबूबला हो गई और ग्राउंड पर बोतलें फेंकने लगी. गुस्साए फैंस ने जमकर तोड़फोड़ मचाई. वजह थी कि वो अपने चहीते खिलाड़ी की एक झलक तक नहीं देख सके. फैन्स ने मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे…
फिर हमें क्यों बुलाया गया…
हमें 12 हजार का टिकट मिला, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए…’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था को लेकर गहरा दुख और नाराजगी जताई है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह खुद हजारों खेलप्रेमियों और प्रशंसकों के साथ अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन वहां जो अव्यवस्था देखने को मिली, उसने उन्हें स्तब्ध कर दिया.

मुख्यमंत्री ने लियोनल मेस्सी और सभी खेलप्रेमियों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे राज्य की छवि को ठेस पहुंची है.

जांच के लिए समिति गठित
ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है.
यह समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) आशीम कुमार रे की अध्यक्षता में गठित की गई है. समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *