“मैदान में लौटा बचपन” नागिन, गिप्पी, टीपो और हूलगद्दा से सजा युवा महोत्सव–2026 का दूसरा दिन ,

विषय: “मैदान में लौटा बचपन” — नागिन, गिप्पी, टीपो और हूलगद्दा से सजा युवा महोत्सव–2026 का दूसरा दिन
महोदय,
संस्था “प्रयास: सभी के लिए” के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 के अंतर्गत ‘भूले-बिसरे खेल’ प्रतियोगिताओं का द्वितीय दिवस अत्यंत उत्साह, उल्लास और बालसुलभ आनंद के वातावरण में सम्पन्न हुआ। स्वामी विवेकानंद जयंती की पावन पूर्व-संध्या पर आयोजित यह दिन मानो बचपन की स्मृतियों को फिर से मैदान में जीवंत करता दिखाई दिया।
कार्यक्रम लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुआ। खेलों का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री पवन गौतम (जिला पंचायत अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक तथा श्री प्रभात सक्सेना (प्रबंधक, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर) के कर-कमलों से, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
आयोजन संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के मार्गदर्शन में तथा अध्यक्ष रामबाबू शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट रूप से प्रधानाचार्य अरविन्द ओझा, आर.एस. सिकौरिया एवं उमाशंकर राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि पवन गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोबाइल और स्क्रीन के इस युग में खुले मैदानों में खेले जाने वाले खेलों का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ये खेल केवल शरीर को सुदृढ़ नहीं करते, बल्कि सहयोग, अनुशासन और टीम भावना जैसे मानवीय मूल्यों को भी पुष्ट करते हैं। उन्होंने ऐसे भूले-बिसरे खेलों के आयोजन को ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक विस्तारित करने पर बल दिया, जिससे नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ सके।
संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने अत्यंत संवेदनशील शब्दों में कहा कि आज का युवा अत्यधिक स्क्रीन टाइम के कारण समाज से कटता जा रहा है, अंतर्मुखी हो रहा है और कई बार आक्रोश व हिंसा की प्रवृत्तियों की ओर भी अग्रसर हो जाता है। ऐसे समय में ‘भूले-बिसरे खेल’ केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सौहार्द और मानवीय जुड़ाव का सशक्त माध्यम हैं। संस्था का उद्देश्य इन खेलों के माध्यम से यह संदेश जन-जन तक पहुँचाना है कि स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण भी इन्हीं खेलों से संभव है।
अध्यक्ष श्री रामबाबू शर्मा ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय परिवार तथा कार्यक्रम में पधारे समस्त आगंतुकों का आत्मीय शब्दों में स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अध्यक्ष महोदय ने खेलों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सहभागिता की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार एवं उपहार प्रदान कर शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
‘भूले-बिसरे खेल–2026’ के दूसरे दिन नागिन, गिप्पी, टीपो एवं हूलगद्दा खेलों को समर्पित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 100 बालक-बालिकाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता की। सुहावने मौसम में मैदान बच्चों की हँसी, तालियों और उत्साहपूर्ण जयघोष से गूंज उठा। संस्था के पदाधिकारियों ने भी खेलों में भाग लेकर सहभागिता और सामूहिकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समन्वय पवन नैयर द्वारा तथा संयोजन नवीन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
खेलों के निर्णायक के रूप में श्यामली सिंह एवं सीमा शर्मा (क्रीड़ा अध्यक्ष) जय प्रकाश सैनी कृष्ण प्रकाश प्रजापति ने अपनी भूमिका निभाई।
परिणाम इस प्रकार रहे:
टीपो प्रतियोगिता (दो ग्रुप):
प्रथम ग्रुप
विजेता: अहिल्याबाई टीम — 27 अंक
(वैष्णवी–कप्तान, शोफीन, प्रियांशि, हंषिता, अनुष्का, कीर्ति, वैष्णवी साहू, महक)
उपविजेता: जीजाबाई टीम — 22 अंक
(भूमि–कप्तान, अंशिका, अर्णवी, निशा, अंजलि, दीपिका, पंखुड़ी, नैंसी)
द्वितीय ग्रुप
विजेता: झलकारी बाई टीम 22 अंक
(कीर्ति–कप्तान, छवि, लवी, अनुष्का, तान्या, हंसिता, दिव्यांश्री, अक्षरा)
उपविजेता: अवंतिका बाई टीम 17 अंक
(श्वेता–कप्तान, मुस्कान, वर्तिका, डोली, काव्या, लावण्या, अनिका, जिया)
नागिन-गिप्पी (एकल प्रतियोगिता):
प्रथम: तान्या एवं अंशिका — 6 अंक
द्वितीय: अनिका एवं वर्तिका — 5 अंक
तृतीय: कीर्ति एवं हर्षिता — 4 अंक
सांत्वना: अक्षरा, निकिता, दिव्यांश्री, अनिका, मुस्कान, काव्या, श्वेता, लवी
सभी विजयी प्रतिभागियों को 14 जनवरी को दीनदयाल सभागार में आयोजित सांस्कृतिक समापन संध्या में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक राजेन्द्र अग्रवाल (रज्जू भैया), निवर्तमान अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी, एडवोकेट दिनेश वर्मा, अशोक ओमहरे, महेश चंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सेठ, एड. संजय खरे, सतीश साहनी, अरुण खरे, मनोज त्रिवेदी, राजीव अग्रवाल (विसो), कर्नल संजय जैन, अविनाश दीक्षित, दिनेश चौरसिया, विनय व्यास, विवेक अग्रवाल, निधि अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामकुमार लोहिया एवं महेन्द्र दीवान ने किया।
अंत में पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया!
युवा महोत्सव के तीसरे दिन कल 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर, बिपिन बिहारी महाविद्यालय में “भूले-बिसरे खेल और युवाओं में उनका महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मध्याह्न 12:00 बजे से महाविद्यालय सभागार में किया जाएगा।
सभी से इस अनूठी पहल में सहभागिता कर महोत्सव के उद्देश्यों को सफल बनाने की अपील की।
महोदय, निवेदन है कि उपर्युक्त समाचार को छायाचित्र सहित आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय दैनिक पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।
सादर,
के. डी. गुप्ता
महामंत्री
प्रयास: सभी के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *