BREAKING NEWS
*मैनपुरी-*
एक युवक का लगातार शादी करने का शौक।
2 शादियां और तीसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में युवक।
पत्नी ने पति को तीसरी महिला के साथ दबोच लिया।
तीसरी महिला के साथ पति का वीडियो हुआ वायरल।
सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
घटना शहर कोतवाली के राजीव गांधी नगर की।
*CBI ने यूपी के जिला चंदौली से रेलवे के 9 अफसर और 17 लोको पायलट गिरफ्तार किए*।
सुशांत पाराशर, इंदुप्रकाश, NK वर्मा, RNS यादव, अजीत सिंह, अनीश कुमार, नित्यानंद यादव, कृष्ण, सूर्यनाथ। 30 सॉल्वर भी कस्टडी में हैं।
प्रमोशन के लिए आज रेलवे की परीक्षा थी। अफसरों ने पेपर लीक करके लोको पायलट को दिया और उनसे रुपए वसूले। CBI ने 8 जगह छापेमारी कर 1.17 करोड़ रुपए भी बरामद किए हैं।