*मैनपुरी के दरिंदे को लगी गोली!*
करहल के कुर्रा इलाक़े में बाइक सवार ने नौ वर्षीय बच्ची को कन्याभोज के बहाने अगवा कर लिया था, इस वारदात में गाँव के उदयवीर को पुलिस ने दबोच लिया था, बच्ची इटावा के गांव झींगुपुर के पास एक दुकान पर सकुशल मिल गई, आज बाइक सवार अपहरणकर्ता दिनेश यादव पुलिस संग हुई मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसने पूछताछ में बताया कि ग़लत नीयत से बच्ची को अगवा किया था, इस पर पूर्व में भी छेड़खानी व एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोप लग चुके हैं.
हरियाणा सरकार की नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर 5 अतिरिक्त अंक देने के हरियाणा सरकार के फैसले को असंवैधानिक ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है।
मतलब 5 अतिरिक अंक की व्यवस्था बहाल नहीं होगी।
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था…हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती…”
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “… मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह संसद लोकतंत्र को जिंदा रखेगी… जो नफरतें इस चुनाव में पैदा की गई हैं उसे खत्म किया जाएगा… इस बार एक मज़बूत विपक्ष आया है। आज हुकूमत बैसाखी पर है। लोगों के मुद्दों को उन्हें(सत्तापक्ष) देखना पड़ेगा। स्पीकर को भी विपक्ष पर ध्यान देना होगा और उनकी बाते सुननी होगी…”
