*मैनपुरी।तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर। बाइक सवार 2 युवकों की मोके पर दर्दनाक मौत। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना ओछा के क़स्बा ज्योति के पास की घटना।
औरैया – गैस रिफलिंग करते समय कार में लगी आग।देखते ही देखते आग का गोला बनी ओमनी कार।गैस रिफलिंग करते शॉर्ट सर्किट से लगी आग।फफूंद कस्बे के स्कूलों में एलपीजी गैस से चल रही सैकड़ो ओमनी वैन। फफूंद कस्बे में स्कूल संचालक मौत के मुंह में डालकर नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ किया जा रहा खिलवाड़। फफूंद थाना क्षेत्र के सेदुल्लापुर की घटना।
