झांसी।
क्रिसमस के शुभ अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के प्रांगड़ मे नन्हें मुन्ने बच्चों की पार्टी के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक प्रोग्रामों की श्रंखला मे विभिन्न डांस, गीत एवं संगीत के साथ कैरल सॉंग के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह को याद किया गया सेंटाक्लोज़ द्वारा इस अवसर पर बच्चों एवं समस्त स्टॉफ को गिफ्टस दी गई
साथ ही पुरातन छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में गुजरे पलों को याद कर साझा कीं यादें अपने अनुभव | संस्थान से जुड़ी खट्टी-मीठी यादों को भी साझा किया और अपना परिचय देते हुए अपने छात्र जीवन से जुड़े संस्मरणों को शेयर किया। विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की उपलब्धियों का बखान किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन जी एवं प्राचार्या मॉडर्न स्कूल श्रीमति अंशिता विश्वनाथन जी बताया कि वर्तमान युग में किस तरह पुरातन छात्र भावनात्मक और व्यावसायिक रूप से अपनी संस्था से जुड़कर उसकी अकादमिक उत्कृष्टता में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं। पुरातन छात्र किसी भी विद्यालय व संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं:
मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक (फाउंडर चेयरमेन) केप्टन अरविन्द विश्वनाथन जी एवं चेयरपर्सन श्रीमति शान्ति विश्वनाथन जी ने कहा किसी भी संस्थान की इमारत वहां से पढ़े बच्चों की भावनाओं से बनी होती है। वहां से पढ़कर निकले छात्र संस्थान के ब्रांड एंबेस्डर होते हैं।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला जी एवं प्राचार्या मॉडर्न पब्लिक स्कूल श्रीमति रत्ना विश्वनाथन जी ने वहाँ उपस्थित सभी पुरातन विद्यार्थियों व् अतिथियों को उन्होंने कहा कि एक शिक्षक हमें सदैव बेहतर निर्देशन दे सकता है लेकिन जीवन में संघर्ष हमें स्वयं करना पड़ता है। संघर्ष से हमारे व्यक्तिव का निर्माण होता है जो सफलता की ओर ले जाता है
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कीर्ति गुलाटी ने किया कार्यक्रम में विशेष सहयोग अकेडमिक प्रशासक श्रीमती पूनम निगम तथा श्रीमती नलिनी राय तथा विद्यालय प्रशासक श्री अतिशय मिश्रा जी रहे |