अहदाबाद 14 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो ने आज 1.08 लाख करोड़ की लागत से अहदाबाद-मुंगबई के बीच चलने वाली बुलेट टेन का शिलान्यास किया। यह गाड़ी 508 किमी का रास्ता 3 घंटे मे तय करेगी।
देलवे अधिकारियो ने बताया कि इस गाड़ी की क्षमता 850 यात्रियो को बैठाने की होगी। शिलान्यास के बाद शिखर सम्मेलन होगा,जिसमे दोनो देशांे के बीच कई समझौतो पर हस्ताक्षर हांेगे।
अहमदाबाद में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- यह बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच भाईचारे का प्रतीक होगा।
मंच पर मोदी और आबे समेतप गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद।