जयपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कंाग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि लोग अब कांग्रेस को बेलगाड़ी कहकर बुलाने लगे हैं। उन्हांेने कहा कि पिछले चार साल मे देश मे काफी बदलाव आया है। सरकार किसी भी कीमत पर करप्श बर्दाश्त नहीं करेगी।
पीएम मोदी ने एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दो साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी में आई इस बड़ी गिरावट का कारण साफ नीयत और सही विकास की नीति है.
-पीएम मोदी ने अपने भाषण में उन कांग्रेस नेताओं पर भी चुटकी ली, जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं और उन्हें कोर्ट से बेल (जमानत) लेनी पड़ी है. मोदी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस को आजकल बेलगाड़ी कहा जाने लगा है, बैलगाड़ी नहीं, बेलगाड़ी. क्योंकि उनके कई नेता और पूर्व मंत्री बेल (जमानत) पर हैं.’