नई दिल्ली। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों मे आपको पेट्रोल 38 और डीजल 36 रूपये लिटर मिलेगा। पेटोलियम पदार्थों की कीमत मे लगी आग बुझाने के लिये सरकार अब जीएसटी का सहारा लेने जा रही है। सभी राज्यो से इनकी कीमत जीएसटी के तहत करने की योजना है।
पेटोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहले की संकेत दे चुके है कि पेटोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाया जाएगा। इस बारे मे सभी राज्यो से विचार करने को कहा गया है। इसके बाद इसे जीएसटी काउंसलिंग को भेजा जाएगा। काउंसिलिंग के अधिकारियो का भी मानना है कि यदि पेटोलियम पदार्थों के दाम एक समान हो जाते हैं, तो इससे जनता को काफी फायदा होगा।
एक समान टैक्स वसूलने कीयोजना अगर लागू हो जाती है, तो अधिकांश राज्यो मे पेटोल कीदर एक समान हो जाएगी।
दरसअल, केन्द्र पहले ही चाहता था कि पेटोलियम पदार्थों को जीएसटी के तहत रखा जाए। चूंकि इन पदार्थों से राज्यो को सबसे ज्यादा आय होती है, इसलिये कोई भी राज्य इसके लिये राजी नहीं हुआ। अब राज्यो को एक सी स्कीम बनाकर जीएसटी काउंसलिंग को देना है। अंतिम फैसला कांउसिलिंग ही करेगी। धर्मेन्द्र प्रधान के विचार के बाद अब तय होने जा रहाहै कि जीएसटी के तहत ही पेटोलियम पदार्थोे को लाया जाएगा।
ऐसा होने पर पूरे देश मे पेटोल के दामो की अलग-अलग कीमतो पर लगाम लगाया जा सकेगा।