भोपाल 25 सितंबर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतिम चरण में चल रही बीजेपी ने आज कार्यकर्ता महाकुंभ बुलाया है इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया ।मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने देश को बांटा है।
मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछलोगे कमल उतना ही खिलेगा। हमारा मंत्र है-मेरा बूथ सबसे मजबूत। आज कश्मीर में इनका जिन पार्टियों से गठबंधन है वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुद चुनाव लड़ रही है. आज कांग्रेस को छोटे-छोटे-छोटे दलों को गोद लेना पड़ रहा है. कांग्रेस के नसीब में बर्बादी लिखी है, हमें रोने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के लिए काम करता है हमें दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और राम मनोहर लोहिया के योगदान को नहीं भूलना चाहिए यह हमारे लिए सर्वोपरि है ।मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास केवल चुनावी नारा नहीं है।
PM मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी पार्टी का संगठन काफी मजबूत है, यहां पर कई वर्ष से 25 सितंबर से महाकुंभ का मनाया जाता है. मैं भी पहले बतौर कार्यकर्ता यहां आ चुका हूं.
उन्होंने कहा कि इस धरती के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं, उनके आशीर्वाद से ही ये पार्टी आगे बढ़ रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि उसे याद आत्म चिंतन की जरूरत है सत्ता में आने के लिए छोटे दलों के पैर पकड़ रही है।
महाकुंभ में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उमा भारती प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।
- What Is Hot News
- आर्थिक
- उत्तर प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल