नई दिल्ली 28 जूनः आरटीआई से मांगे गये सवाल के जवाब मे मिली जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरो पर हुये खर्च का खुलासा हुआ। इसमे सबसे महंगा दौरा 2015 मे हुआ, जब वो यूरोप के बाद कनाडा गये। इस दौरे मे सवा 31 करोड़ रूपये खर्च हुये। वैसे अब तक मोदी के विदेश दौरो पर 335 करोड़ रूपया खर्च हो चुका है।
बेंगलुरू के रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने यह जानकारी मांगी। इसमे बताया गया कि मोदी 48 महीने के अपने कार्यकाल मे करीब 50 देश के 41 से ज्यादा दौरे किये।
मोदी करीब 165 दिन देश से बाहर रहे। वैसे आपको बता दे कि पीएमओ की वेबसाइट पर भी मोदी के दौरे की जानकारी उपलब्ध है।
उनका सबसे सस्ता विदेशी दौरा भूटान का रहा जब वह बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले विदेशी दौरे पर गए. इस दौरे पर सरकार ने 2 करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रुपए खर्च किए. मोदी ने भूटान का दौरा 15-16 जून, 2014 को किया.