Headlines

मोदी की लघु उद्योगों को सौगात 59 मिनट में एक करोड़ का लोन, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 2 अक्टूबर विज्ञान भवन में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के लिए सपोर्ट एंड आउटरीच इनीशिएटिव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लघु उद्योग सेक्टर के 12 बड़े फैसलों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय से सरकार के कई मंत्रालय मिलकर इन फैसलों तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए थे हम अच्छी तरह जानते हैं कि एम एस एम ई या छोटे उद्योग हमारे देश में करोड़ों देशवासियों की रोजी रोटी का साधन है अर्थव्यवस्था में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है
उन्होंने कहा कि एम एस एम ई कृषि के बाद रोजगार देने वाला दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है मोदी ने कहा कि भारत में यह देखे कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तो छोड़ दो उसके मजबूत कदम है जो देश की प्रगति को गति देने में बेहतर काम करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहीं दूर देश के किसी कोने में बैठे आप या आपके उर्दू में भाई को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक के कर्ज़ की मंजूरी इस वक्त भी दी जा रही है।
जीएसटी पंजीकृत हर एमएसएमई को एक रुपए तक के नए कार्य का या इंक्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2% की छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब सरकारी कंपनियां जितना सामान खरीदती है उसमें 25% लघु उद्योगों की हिस्सेदारी होगी इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि इनमें से कुल खरीद का 3% महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *