वाराणसी 10 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस मे एक गांव मे बीती रात पाकिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुतान मुर्दाबाद के नारे लगाये जाने से तनाव पसर गया। भारी मात्रा मे पुलिस बल को बुलाया गया है।
थाना चौबेपुर के धौरहरा गांव मे यह वारदात होने की खबर सामने आने के बाद ग्रामीणांे मे गुस्सा है। उन्होने बाजार बंद करा दिया है। आरोप है कि जिस समुदाय के लोगो ने भारत विरोधी नारे लगाये हैं, उन्हे बंदी बनाया जाए। ग्रामीण ने नारेवाली सीडी भी पुलिस को दी है।
शुक्रवार की रात मे हज यात्रा से लौटे लोगों का जत्था वापस आया। इनमे चौबेपुर के पठानपुर का एक परिवार भी शामिल था। इस परिवार का स्वागत करने पहुंचे लोगों मे शामिल शरारती तत्ववों ने हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
सुबह यह बात पूरे गांव मे फैल गयी। लोग सड़को पर वंदेमातरम के नारे लगाते हुये आ गये। गांव के लोगों ने जीटी रोड आदि को घेर लिया। भीड़ मे व्यापारी भी शामिल हो गये। उन्होने दोषी लोगों को तत्काल बंदी बनाये जाने की मांग की। फिलहाल गांव मे तनाव फैला हुआ है।भारी मात्रा मे पुलिस बल को तैनात किया गया है।