नई दिल्ली 18 दिसम्बरः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पत्रकारो से कहा कि गुजरात मे वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की हार हुयी। प्रधानमंत्री की विकासवाद जीती। शाह ने जीत का श्रेय देश की जनता और कार्यकर्ताओ को दिया।
उन्हांेने कहा कि गुजरात मे कांग्रेस ने प्रचार का स्तर सबसे नीचा कर दिया। हमे उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस ऐसे प्रचार करेगी।
शाह ने इशारे ही इशारे मे हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश के जातिवाद को कठघरे मंे खड़ा किया।
अमित शाह ने कहा कि देश मे विकास की सरकार की नीति को जनता ने मुहर लगाकर जीत दिलायी।
शाह ने कहा कि संसदीय दल की बैठक मे दोनो के सीएम पर फैसला होगा। शाह ने कहा कि बीजेपी हमेशा विकास की राजनीति करती है।
हिमाचल मे जनता ने कांग्रेस के करप्शन के खिलाफ वोट दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस अब चंद राज्य मे हर गयी है। राहुल और ईवीएम पर उन्हांेने कहा कि यह विपक्ष के हार छिपाने के हथकंडे हैं।