नई दिल्ली 29 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शामिल होने से इंकार कर दिया है । उन्होंने कहा कि राज्य में निजी दुश्मनी के चलते हुई हत्याओं पर राजनीति हो रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा कि बधाई, नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके संवैधानिक आमंत्रण मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके साथ समारोह में में आने को तैयार थी, लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट देखी है कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उन्होंने भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवारों को भी न्योता दिया है जिनकी बंगाल में राजनीतिक हत्या कर दी गई है।
