*दिल्ली -*
*मोदी कैबिनेट के फैसले -*
राजस्थान और ओडिशा को तोहफा –
कोटा- बूंदी को मिलेगा नया एयरपोर्ट – 1507 करोड़ मंजूर !!
ओडिशा में कटक- भुवनेश्वर के बीच 6 लेन एक्सप्रेस वे बनेगा ,8307 करोड़ पास , कोलकाता से चेन्नई के रूट पर यह कटक से भुवनेश्वर को जोड़ेगा !!
*PCS अफ़सर का निधन !!*
PCS शशि शेखर सिंह 1976 बैच ( सेवानिवृत्त ) अफ़सर का नोएडा में निधन हो गया है, PCS शशि शेखर सिंह VC बुलन्दशहर, CDO & RFC बरेली, SDM हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर रह चुके है काफ़ी अच्छे अफसरों में इनकी गिनती होती थी…सीनियर PCS अफ़सर होने के बाद भी तकनीकी कारणों से यह IAS नही बन पाए थे
विनम्र श्रद्धांजलि