मोदी कैबिनेट ने बुधवार को गेहूं से लेकर सरसों तक के एमएसपी में इजाफा करने का ऐलान किया.
*_इसके अलावा चना, सैफ्लॉवर समेत अन्य कई फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइज को बढ़ाया गया है._
*गेहूं का एमएसपी 150/- रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,275 रुपये से 2,425/- रुपये कर दिया गया है। सरसों का एमएसपी 300 रुपये बढ़ाकर 5,950/- रुपये और चना का एमएसपी 210 रुपये बढ़ाकर 5,650/- रुपये कर दिया गया है।*