झाँसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने आज यहां कहा कि बीजेपी की जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं का है ।।एक सवाल के जवाब में पांडे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला जल्द ही होगा और यह निर्णय पार्टी करेगी
भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष/केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे झांसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुन्देलखंड के सम्बंर्धन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। पहले भी पीएम मोदी और सीएम योगी ने बुन्देलखंड के लिए कई योजनायें दी हैं। जिसका असर दिखाई पड़ रहा है। आगे भी कई योजनाओ को बुन्देलखंड के लिए दिया जायेगा।
प्रदेश की जिम्मेदारी पुनः संभालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है , लेकिन इसका उचित समय पर निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगी। पार्टी की कार्य संस्कृति से सभी परिचत है। भाजपा में सभी टीम बनाकर काम करती है। जब उचित समय होगा तभी केन्द्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा।
इससे पहले स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डॉक्टर पांडे का जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर महापौर रामतीर्थ सिंगल संजीव श्रृंगी ऋषि, मनमोहन गेड़ा, पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे.