वाराणसी 22 सितम्बरः दो दिन के दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां कहा कि जिन योजनाओ का शिलान्यास हम करते हैं, उनका उदघाटन भी हम करते हैं। उन्हांेने वाराणसी को दिल खोलकर खजाने से धन दिया। करीब एक हजार करोड़ की योजनाओ को लागू करने का वादा करने के साथ उन्हांेने महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी।
आज वाराणसी पहुंचने पर यूपी के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम वाराणसी पहुंच चुके हैं. इस दौरे पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम शाम को दुर्गा मंदिर में पूजा भी करेंगे.वहीं नरेन्द्र मोदी एक वीडियो लिंक के माध्यम से महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी.
मोदी दो दिन में कई योजना का शुभारंभ करेंगे इनमें बुनियादी सुविधाएं, रेलवे, वस्त्र, वित्तीय समावेश, पर्यावरण और स्वच्छता, पशुपालन, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ करना शामिल है. पीएम करीब 17 योजनाओं की शुरुआत करेंगे.