आगरा 9 जनवरी कल लोकसभा में सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी बिल पास होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में एक रैली को संबोधित किया मोदी ने कहा कि आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने वालों को दिया करारा जवाब है उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण पर मोहर लगाकर सबका साथ सबका विकास पर आगे बढ़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में काम किया है । उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण पर गुमराह किया जा रहा है। कल देर रात लोकसभा में यह ऐतिहासिक बिल पास हुआ है । सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर मोहर लगाकर सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से लोकसभा में या बिल पारित हो गया राज्यसभा में भी यह बिल पास हो जाएगा।