श्यामेन,चीन 4 सितम्बरः इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मैजिक का असर या फिर चारों तरफ से घिरे चीन की कमजोरी। चीनी रास्टपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ब्रिक्स सम्मेलन में जिस गर्मजोशी से स्वागत किया, उससे साफ है कि चीन आर्थिक मामलो को देखते हुये भारत से सीधे उलझना नहीं चाहता। वहीं भारत ने साफ किया कि आतंकवाद को लेकर हमारी नीति एकदम साफ है।
घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र
ब्रिक्स समिट में भारत ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. ब्रिक्स श्यामन घोषणापत्र के 48वें पैराग्राफ में आतंकवाद पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई है. इसमें लिखा गया है कि हम लोग आस-पास के इलाके में फैल रहे आतंकवाद और सुरक्षा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हैं. इन इलाकों में तालिबान, ISIL, अल-कायदा से खतरा है. वहीं ईस्टर्न तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेक्सितान, हक्कानी नेटवर्क, जैश-ए-मोहम्मद, टीटीपी और हिज्बुल उत तहरीर का जिक्र किया गया है.