नई दिल्ली 1 मार्च। इंडिया टुडे कांक्लेव के 18वें संस्करण में पश्चिमी यूपी के प्रभारी और सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला ।
उन्होंने कहा कि हमारा जवान पाकिस्तान के कब्जे में था और मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मोदी यह जान ले कि जब देश मजबूत होगा तो हर बूथ मजबूत होगा।
सिंधिया ने कहा कि हमारे लिए आतंकी की लड़ाई पहले हैं। हमारे लिए बीजेपी या कांग्रेस नहीं है । फुलवामा के बाद घटनाक्रम पर बीजेपी नेताओं और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के बयान से साफ है कि बीजेपी जवानों के शौर्य का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। इसकी कड़ी शब्दों में निंदा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर हमने जवानों को बधाई दी है। एक ओर वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में थे और बीजेपी के नेता चुनावी रैली कर रहे थे।
सिंधिया ने पूछा कि क्या इस दौरान चुनावी कार्यक्रम रद्द नहीं किए जाने चाहिए थे हमने ऐसा किया है। यहां पर बीजेपी और कांग्रेस नहीं है । यहां पर भारत सबसे पहले है।