मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ आतंकी संगठन घोषित

*1* राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है : मन की बात में बोले पीएम मोदी

*2* प्रधानमंत्री ने कहा, ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है।

*3* प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर भी देशवासियों को नसीहत देते हुए कहा कि फिजिकल हेल्थ को लेकर दिलचस्पी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे इस क्षेत्र से जुड़े कोच और ट्रेनर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। उन्होंने फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देने की नसीहत दी

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल आखिरी बार जनता से मन की बात की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ऑस्कर पुरस्कार विजेता “आरआरआर” का गाना ‘नाटू-नाटू’ और शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके जरिए दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा

*5* मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ आतंकी संगठन घोषित, अमित शाह बोले- इस्लामी शासन स्थापित करने का था प्रयास

*6* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को बैन कर दिया गया है. तहरीक-ए-हुर्रियत भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था

*7* भाजपा के झूठ हैं सबसे मजबूत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज,‘‘नरेन्द्र मोदी जी, 2023 का आज आखिरी दिन है। आपने कहा था कि 2022 तक ही हर किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। हर हिंदुस्तानी के पास घर होगा और उसमें चौबीसों घंटे बिजली मिलेगी। अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी।

*8* भाजपा 2014 और 2019 के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के मिशन पर है। भाजपा इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में देशभर में ‘लोकसभा योजना बैठक’ आयोजित करने जा रही है।

*9* देश में 24 घंटे में कोरोना के 841 मरीज मिले, 3 की मौत; 227 दिनों में यह सबसे ज्यादा

*10* एक बार फिर साल के 365 दिन बीतने की कगार पर हैं। साल 2023 को अलविदा कहने से पहले यह मौका खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार की तरह इस साल भी भारत की उपलब्धियां बेमिसाल रही हैं,सेना में बढ़ा महिलाओं का कद, बेटियों ने बढ़ाया भारत का मान; चंद्रयान, ऑस्कर और भी बहुत कुछ…

*11* देश से नक्सलवाद खत्म करने को अभियान तेज, CAPF के तीन हजार जवान ओडिशा से छत्तीसगढ़ जाएंगे

*12* पहले केंद्र में मंत्री, अब राजस्थान कैबिनेट में एंट्री; रोलर कोस्टर की तरह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सियासी सफर

*13* राजस्थान के नागौर में ट्रिपल मर्डर,नागौर के पादूकंला गाँव में दंपती समेत बेटी का बेरहमी से कत्ल

*14* मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 7 राज्यों में घना कोहरा, 23 ट्रेनें लेट, पंजाब-जम्मू में जीरो विजिबिलिटी; श्रीनगर में तापमान माइनस 3.4º सेल्सियस
*==============================*
*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *