नई दिल्ली 12 अगस्तः
आखिरकार केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी को राखी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से अलग रखने का फैसला किया है। यह एलान केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस फैसले से देश के राखी बनाने वाले और मूर्तिकारांे को काफी राहत मिलेगी।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रक्षाबंधन आने वाला है इसे देखते हुये सरकार राखी पर जीएसटी लागू नहीं करेगी। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मूर्तियों, हस्तशिल्प, हथकरघा पर भी जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने इसके पीछे तर्क दिया कि यह त्योहार हमारी विरासत का हिस्सा हैं।
आपको बता देकि इस माह राखी का त्योहार है, बहनें अपनी भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए तैयारियां कर रही हैं। ऐसे में सरकार के इस कदम से करोड़ों भारतीयों को सीधा फायदा होगा क्योंकि त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी।