नई दिल्ली 25 मई-केंद्र की बीजेपी सरकार को 2019 के चुनाव में झटका तो लगेगा,लेकिन सरकार nda की ही बनने के आसार हैरसके पीछे एक बड़ा कारण लोगो की पसंद में लगातार आ रही गिरावट माना जा रहा है.
ये बात सीएसडीएस ओर लोकतांत्रिक के सर्वे में सामने आई है .सर्वे में कहा गया है कि यदि आज चुनाव होते है तो nda को बहुमत से 2 सीट ही ज्यादा मिल सकती है.upa को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है.upa को 164 सीट मिलने की उम्मीद है. अन्य को 153 सीट मिल सकती है.
वही, मई 2017 में जिस बीजेपी और उसके सहयोगियों को 45 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे, उसमें गिरावट है. जनवरी 2018 में ये पसंद 40% तक आई और आज यानि मई 2018 में ये ग्राफ़ 37% तक गिरा है. इसका सीधा फायदा कांग्रेस और उसके सहयोगियों को मिला है. मई 2017 में जिस कांग्रेस को 27% लोग पसंद कर रहे थे, वो जनवरी में 30% और आज की तारीख में बढ़ कर 31% है. इसी के साथ साथ कांग्रेस की सहयोग बीएसपी और उसकी साथी पार्टियों का ग्राफ भी मई 2017 के 6% के मुकाबले, आज 10% तक चढ़ गया है.