कोलकाता 19 जनवरी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में विपक्ष की हो रही मेगा रैली में आज विपक्षी दलों के बड़े नेताओं का जमावड़ा मंच पर देखने को मिल रहा है।
रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दहाड़ लगाई और कहा कि भाजपा सरकार की समय अवधि समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी दोबारा सत्ता में आए तो देश का विनाश तय है।
उन्होंने कहा कि इस मंत्र से पूरा हिंदुस्तान देख रहा है । आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुई रैली में करीब 23 से 26 दलों के लोगों ने हिस्सा लिया।
रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान जो काम पिछले 70 साल में नहीं कर सका बह नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने 3 साल में करके दिखा दिया। पाकिस्तान भारत का बंटवारा करना चाहता था । वह अपने मंसूबों को सफल नहीं हो सका, लेकिन मोदी और शाह ने हिंदू मुस्लिमों के बीच झगड़ा पैदा कर दिया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का कबाड़ा कर दिया है युवा परेशान है देश में नौकरी नहीं है केजरीवाल ने कहा कि कुछ भी करो देश से मोदी और शाह की जोड़ी को भगाओ।
रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता अभी नोट बंदी से उभरी भी नहीं थी कि उन्होंने जीएसटी को लागू कर दिया। वह भी बिना तैयारी के साथ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा। सिंहा ने कहा कि पहले खुद नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तो इसका विरोध करते थे लेकिन जब उन्होंने जीएसटी लगा दिया तो सारा विरोध धरा रह गया।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यदि सच बोलना बगावत है तो समझो मैं बागी हूं। उन्होंने विपक्षियों से कहा कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए।
कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है आज 16000000 लोग बेरोजगार हो गए हैं। खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस मंच के लिए एक संदेश भेजा है कि देश में संवैधानिक संस्थाओं को खतरा है, इसे बचाने की जरूरत है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंच से बीजेपी पर जमकर हमला बोला नायडू ने कहा कि पीएम ने कई वायदे किए लेकिन कोई भी पूरा नहीं हुआ वह पब्लिसिटी पीएम है ना कि परफॉर्मिंग पीएम।