यमुना तट पर गंगा आरती करके चलाया स्वच्छता अभियान, रिपोर्ट -अजय सिंह कुशवाहा

गंगा समग्र इटावा की तरफ से गंगा दशहरा के दिन यमुना घाट पर स्थित गंगा मंदिर पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें गंगा समग्र के पदाधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिको और स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
आरती के बाद पदाधिकारियों द्वारा घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। ततपश्चात् प्रसाद वितरण के साथ यमुना को स्वच्छ बनाये जाने के पम्पलेट वितरित कर लोगों से घाट पर गंदगी न फैलाने और नदियों में कचरा न डालने का अनुरोध किया गया और घाट पर स्वच्छता बैनर भी लगाए गए।
गंगा समग्र के जिला संयोजक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि यह यमुना जी प्रयागराज में जाकर गंगा जी मे समाहित हो जाती है इसलिए जब तक यमुना साफ नहीं रहेगीं तब तक गंगा जी को स्वच्छ रखना संभव नहीं है, इसलिए इटावा जनपद के श्रद्धालु यमुना को अविरल और निर्मल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में एडवोकेट अभिनेन्द्र सिंह चौहान,अवधेश सिंह राजावत,जितेंद्र सिंह भदौरिया, प्रवीण पांडेय,अविनाश वर्मा, भास्कर गुप्ता,रामू जादौन,पंकज चौहान,शशिकांत दीक्षित,अंजू चौधरी,राधा भदौरिया,अमृषा,रुद्र प्रताप,आयुष,अवनीश कुमार एवं गंगा मंदिर के पुजारी महेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
# रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *