*यह एक सौभाग्य है कि हमारे छोटे भाई ह्रदेश गुप्ता रक्सा झांसी का भारत से आए प्रतिष्ठित ऑल-पार्टी संसदीय प्रतिनिधिमंडल से उनके ब्रिटेन लंदन में मुलाकात कर भारत से आये सभी प्रतिनिधिमंडल का लंदन में स्वागत किया
*आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ संकल्प और #ऑपरेशनसिंदूर की सफलता को प्रस्तुत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। वैश्विक सुरक्षा, कूटनीति और प्रवासी भारतीयों के योगदान पर सार्थक संवाद करने का अवसर पाकर हम आभारी हैं।*
*प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:*
*1. श्री रवि शंकर प्रसाद*
*2. डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी*
*3. श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी*
*4. श्री गुलाम अली खताना*
*5. डॉ. अमर सिंह*
*6. श्री समीक्षक भट्टाचार्य*
*7. डॉ. एम. थंबीदुरई*
*8. श्री एम. जे. अकबर*
*9. राजदूत पंकज सारन*
*नरेश गुप्ता राजू रक्सा