झांसी: सामाजिक सेवा बहुत कठिन होती है। हर व्यक्ति से जुड़ना और फिर समस्याओ का समाधान करना। कठिन कार्य को अपने उत्साह और जोश से आसान बना रहे पीयूष श्रीवास्तव से हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं।
ब्रहम्नगर कालोनी, लहर की देवी, सीपरी बाजार,झांसी मे रहने वाले पीयूष श्रीवास्तव ने हमारे सहयोगी देवेन्द्र कुमार व रोहित जाटव को बताया कि उन्हांेने जीआईसी से कक्षा 12 की शिक्षा ली। इसके बाद बीकेडी से बीकाम किया। कम्प्यूटर की शिक्षा भी ली।
उन्हांेने बताया कि हमारा उददेश्य वार्ड क्रमांक 31 मंे सभी समस्याओं का समाधान कराना है। इसके लिये वो अपने सहयोगियो के साथ मिलकर लोगो की समस्यओ को सुनते हैं।
उन्हांेने बताया कि वार्ड मे सफाई, बिजली, पानी, नालियांे का निर्माण से लेकर लोगो के राशन कार्ड आदि बनाने का काम किया है। उन्हांेने बताया कि हमारे यहां पाइप लाइन तो है, लेकिन उसमे पानी नहीं आता। हम इस समस्या का निराकरण करेगे।
पीयूष का कहना है कि वो गरीब बच्चो को पढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं। उनका पढ़ाई का खर्च भी उठाते हैं। वह चाहते है कि हर कोई बच्चो को पढ़ने के लिये प्रेरित करे। वह सभासद चुनाव मे जीतने के बाद वार्ड की कायापलटने का दावा कर रहे हैं। ऐसे जोश वाले युवा को हमारा सलाम।