Headlines

यह है योगीराज की स्मार्ट झाँसी की स्मार्ट कोतवाली, रिपोर्ट- देवेंद्र एवं रोहित

झाँसी। स्मार्ट शहरों की लिस्ट में प्रदेश में तीसरे स्थान पाने वाले झाँसी महानगर की काया अब किस तेजी से बदल रही है। इसका नजारा शहर की कोतवाली से समझा जा सकता है। दीपावली के बाद दुल्हन की तरह सजे कोतवाली परिसर को नए प्रारूप में देखने के बाद डीजीपी भी प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके उन्होंने कोतवाली परिसर के बदले स्वरूप को प्रशंसनीय करार देते हुए पुलिसकर्मियों से अपने व्यवहार को मृदु बनाने की अपील की।

भले ही यह लोग बात माने या ना माने प्रदेश की बीजेपी सरकार में पुलिस की कायाकल्प तेजी से हो रही है । थाने परिसर जहां साफ सफाई के मामले में पहले से बेहतर स्थिति में नजर आने लगे हैं तो अब स्मार्ट थानों की संख्या भी गिनने लायक होने लगी है।

बीते कई दिनों से शहर की कोतवाली की बिल्डिंग में सुंदरीकरण का काम किया जा रहा था। सदियों पहले बनी इस बिल्डिंग में कई सालों से कोई कार्य नहीं हुआ था। वर्तमान कोतवाल उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली की बिल्डिंग को नया लुक इस अंदाज का दिया गया कि देखने वाले भी एक टकी लगाए बिल्डिंग को देखते रहते हैं।
इस परिसर में अब अशोक स्तंभ के साथ बारिश में गार्डन भी बनाया गया है यहां फूलों की पौध लगी है तो वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है । कोतवाली परिसर की चहारदीवारी को नए सिरे से बना कर उसे रंग रोगन किया गया है । बेहद खूबसूरत नजर आ रही कोतवाली झाँसी की शान लगने लगी है।

डीजीपी ने उद्घाटन समारोह में थाना परिसर के नए लुक की सराहना की उनके साथ एसएसपी विनोद कुमार की जमकर प्रशंसा की। इसके बाद फीता काटकर शहर कोतवाली का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन करने के बाद डीजीपी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *