*फतेहपुर: युवक को बार-बार सर्प काटने की घटना फर्जी लोकाचार*
➡️ युवक को बार-बार सर्प डंस की घटना की डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट
➡️ डीएम के निर्देशन पर सीएमओ सहित गठित टीम कर रही थी जांच
➡️स्वास्थ्य विभाग का बड़ा दवा, सात बार सांप काटने का मामला फर्जी
➡️जांच टीम ने पाया युवक को सिर्फ एक बार ही सांप ने काटा
➡️ सीएमओ रिपोर्ट मुताबिक स्नेक फोबिया का शिकार बन गया युवक
➡️ बाकी छह बार सांप काटने की बात को जांच टीम ने बताया बेबुनियाद
➡️ बीते दिनों कई समाचार पत्र व मीडिया चैनलों में प्रकाशित की गई थी खबर
➡️ सीएमओ रिपोर्ट्स मुताबिक युवक मनोरोग का था शिकार
➡️ धार्मिक स्थल से लौटने के बाद विकास का मनोचिकित्सक से कराया जाएगा इलाज
➡️ जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव का था मामला