मुंबई 10 जून । विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है
मीडिया से बात करते हुए युवराज ने कहा कि वह पिछले काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट में खेलने का है।
युवराज सिंह ने कहा कि वह पिछले काफी समय से भारतीय टीम की ओर से नहीं खेल रहे हैं । भारतीय टीम की ओर से 40 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 33. 92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं ।जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं वर्ल्ड कप मैं भी खेल चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं. युवी विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेल सकते हैं.