युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी हर घटना का अध्ययन करना चाहिए : डॉ प्रदीप तिवारी
संस्कृति विभाग, उप्र शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 11अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय, झांसी में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली के मुख्य आतिथ्य, जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप तिवारी एवं संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उक्त प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित अभिलेखों एवं स्वतन्त्रता तथा देश के लिये अपने आप को न्योछावर करने वाले रणबाकुरे सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद विस्मिल, अशफाकउल्ला खां, लाला हरदयाल, श्रीमती भीकाजी कामा, खुदीराम बोस, लाला लाजपत राय, मदन लाल धींगरा, बालगंगाधर तिलक, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजगुरु, जयप्रकाश नारायण, अरूणा आसफअली, गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर इत्यादि के चित्रों को प्रदर्शित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मोहन नेपाली ने स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित क्रान्तिवीरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप तिवारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी हर घटना का अध्ययन करना चाहिए एवं इस तरह की ऐतिहासिक महत्व की घटनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु गणमान्य लोगों से अनुरोध किया । कार्यक्रम में स्वपनिल मोदी, अशोक काका एवं डॉ० मनोज यादव ने भी उक्त कार्यक्रम में अपने विचार रखे एवं आजादी के अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनमानस तक पहुँचाने में अपना सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन डॉ उमा पाराशर वीथिका सहायक द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में सोम तिवारी मुकेश कुमार, अनीता मांझी, रिंकी श्रीवास्तव, दिव्या प्रजापति, मुकेश रायकवार, अभिषेक, महेन्द्र, अरविन्द, मनीष आदि उपस्थित रहे।