“युवी एंटरटेनमेंट का धमाल कमाल”

नई दिल्ली . विगत 6 दिसंबर 2018 की शाम नई दिल्ली के प्रीत विहार के लाजवाब बैंक्वेट हॉल में आयोजक विकास कुमार द्वारा युवी एंटरटेनमेंट का प्रथम इवेन्ट कार्यक्रम “आज की शाम कलाकारों के नाम”, अवार्ड नाईट का आयोजन कई मायनों में दिलचस्प इसलिए रहा कि इसमें न सिर्फ दिल्ली की विशिष्ट हस्तियां शामिल हुई, बल्कि कार्यक्रम भी काफी धमाकेदार रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेता युवराज गुप्ता थे। जो अपने माता- पिता के साथ इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे। कार्यक्रम में समां बांधा इसमें शामिल गायक-गायिकाओं ने अपने सुरीले आवाज़ से, और नटराज आर्ट्स के प्रेसिडेंट लकी कश्यप जी का “हाल कैसा है ना पूछो सनम” गीत पर बेहतरीन नृत्य ने तो वाकई महफ़िल में चार चांद ही लगा दिए।
इस कार्यक्रम में रेणु दुबे, कैप्टन अशोक गुलाटी,राज कोचर,अभिषेक खंडेलवाल, स्वीटी, बंटी, राजू कुमार, विश्नु, बन्दना जैसे उम्दा आवाजों के धनी गायक-गायिकाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में कुछ विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने दमदार प्रतिभा के बल पर अलग-अलग छेत्रों में अपना एक मुकाम बनाया है।जिनमें प्रमुख रहे कुलदीप शर्मा (टीवी अभिनेता), लकी कश्यप (नटराज आर्ट्स इवेंट के प्रेसिडेंट),अनिता धवन (मॉडल), साक्षी धंजल (एस्ट्रोलॉजर), गुलशन कुमार (वकील),संजय मेहता, अनिल अरोरा (संपादक, लाइफ संजीवनी), कैप्टन अशोक गुलाटी (गायक), राहुल झारिया (जर्नलिस्ट,आज तक), बलराम गुप्ता (दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट मैनेजर), डी. के. मेहंदीरत्ता (इवेंट ऑर्गेनाईजर), कोमल चौधरी,आनंद डॉन (एंकर)।
कार्यक्रम में जज की जिम्मेदारी निभाई कविता अरोरा (मॉडल), प्रदीप शर्मा (टीवी अभिनेता), दोयल बोस (जर्नलिस्ट एवं शास्त्रिय नृत्यांगना), स्मृति वी. कुमार (गायिका) ने।
कार्यक्रम में फोटोग्राफी का जिम्मा था बिश्वजीत प्रमाणिक के कंधों पर। मीडिया पार्टनर थे- मार्केट संवाद न्यूज़, दिल्ली अप-टू-डेट (साप्ताहिक अखबार), लाइफ संजीवनी (पत्रिका), बिहार ऑब्ज़र्वर (दैनिक अखबार) तथा उदय प्रकाश (अखबार) ने।

प्रस्तुति—
दोयल बोस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *