यूएन की वैश्विक आतंकी सूची से आतंकी हाफिज सईद का नाम नहीं हटेगा

नई दिल्ली 7 मार्च । पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से तगड़ा झटका लगा है । 26 11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र में तगड़ा झटका दिया है । वैश्विक संगठन ने अपनी प्रतिबन्धित वैश्विक आतंकियों की सूची से जमात-उद-दावा के सरगना का नाम हटाने से मना कर दिया है । गुरुवार को सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी

संयुक्त राष्ट्र आपस से उस समय झटका दिया है जब जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव पेश किया गया है ।

यह प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यूएन की 1267 एक्शन कमेटी को दिया गया है।

आपको बता दे कि फुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत में जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारत द्वारा सबूत उपलब्ध कराने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के सरगना हाफिज सईद के नाम को वैश्विक आतंकियों की सूची से हटाने की अपील को खारिज किया है. यूएन ने अपने इस फैसले की जानकारी हाफिज सईद के वकील हैदर रसूल मिर्जा को भी दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *