न्यूयॉर्क 29 सितंबर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वे सत्र को संबोधित करते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। सुषमा ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान के आतंकवाद से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को छुपाने में महारत हासिल नहीं है बल्कि उसको अंजाम देने में भी महारत हासिल है आतंकवादियों की क्रूरता को पाकिस्तान में वीरता माना जाता है।
विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद का सबसे बड़ा सबूत दुनिया का खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन यही छिपा हुआ था। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम कर रैलियां कर रहा है और भारत को धमकी दे रहा है
पाकिस्तान में उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने की बजाय उसे संरक्षण दिया जा रहा है पाकिस्तानी आतंकी को संयुक्त राष्ट्र ने अपनी प्रतिबंधित सूची में भी शामिल कर रखा है।
सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी नहीं जागे तो यह आतंकवाद का दानव पूरी दुनिया को निकल जाएगा उन्होंने कहा हम पर वार्ता नहीं करने और मानव अधिकार का उल्लंघन करने का पाकिस्तान आरोप लगाता है हम बातचीत से ही हर मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान की हरकतों के चलते वार्ता चल रही है।
उन्होंने कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम में यकीन करता है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को परिवार की तरह चलाना चाहिए.