यूक्रेन सीजफायर का ऐलान नहीं… ट्रंप-पुतिन बोले- अलास्का में पॉजिटिव रही मीटिंग, खुलेगी शांति की राह*
अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक सकारात्मक रही. हालांकि इस बैठक में सीजफायर का ऐलान नहीं हुआ. लेकिन शांति का रास्ता खुलता हुआ दिख रहा है.
ट्रम्प-पुतिन के बीच 3 घंटे बैठक, कोई डील नहीं:* 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवाना हुए दोनों, पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया
डोनाल्ड ट्रंप बोले, ‘सौदा तभी जब सच में सौदा हो’, पुतिन ने कहा- ‘अगली मुलाकात मॉस्को में’*
अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो युद्ध शुरू ही नहीं होता, अलास्का में बैठक के बाद पुतिन