दिल्ली। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के अलावा जासूसी में पकड़ा गया दूसरा शख्स है देविंदर सिंह। ये हरियाणा में कैथल का रहने वाला है। नवंबर–2024 में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पाकिस्तान गया था। वहां एक लड़की के हनीट्रैप में फंस गया और 7 दिन तक पाकिस्तान में रहा।*
पुलिस का दावा है कि देविंदर सिंह महिला जासूस के प्रेमजाल में फंसकर पटियाला कैंट एरिया की फोटो व सामान्य सूचनाएं पाकिस्तान भेजता रहा। इसके बदले उसके खाते में पैसे आते रहे।
बस देविंदर ने एक गलती कर दी। उसने अवैध हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने उसे पकड़ा और मोबाइल चेक किया तो सारी चीजें सामने आ गईं।